Connect with us

उत्तराखंड

12वीं व10वीं सीबीएसई बोर्ड के नतीजे घोषित,स्कॉलर्स व हैप्पी होम स्कूल के विद्यार्थियों का रहा श्रेष्ठ प्रदर्शन,हैप्पी होम में 2 ओर स्कॉलर्स में 3 विद्यार्थियों ने किये 100% अंक प्राप्त


कोटद्वार-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं व हाईस्कूल के भी परिणाम जारी किए।स्कॉलर्स एकेडमी व हैप्पी होम स्कूल के विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कॉलर्स विद्यालय में दो ओर हैप्पी होम में एक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
प्रधानाचार्या एकता रावत ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में गौरवान्वित करने वाले परिणाम मिले हैं। परीक्षा के परिणाम शत प्रतिशत रहे।

किंजल नेगी और शिवांशु नेगी ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला, 93.2 % अंको के साथ वैभव सिंह ने दूसरा और 92.4 % अंकों के साथ अक्षरा बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

वहीं, 92.2 % के साथ काकुन नेगी, 91.6 % के साथ दीक्षा कुंडलिया व कनिका धनराज , 91 % अंकों के साथ कार्तिक नौटियाल और 90.8 % अंकों के साथ अक्षत नौटियाल क्रमशः अन्य स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर डायरेक्टर जे. एस. नेगी और मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ नेगी, ने भी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए रिजल्ट को उत्साहवर्धक बताया।

वही हैप्पी होम स्कूल के विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन करने पर अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।12वीं एवं 10वीं का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। विद्यालय के अधिकतम छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
कक्षा 12वीं से विज्ञान वर्ग में आद्या गिलरा ने 94.2%, मोहम्मद सुभान डाबर सैफी 87.2%, निपुण शर्मा 85.2% व अनुभव केष्टवाल ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
वाणिज्य वर्ग में सिद्धम शर्मा ने सर्वाधिक 94% अंक एवं सिमरन ने 90% अंक प्राप्त किए व कला वर्ग में जिज्ञासा ने सर्वाधिक 92% अंक प्राप्त किए।

वही कक्षा 10वीं से दिव्या बेबनी 95.4%, प्रियांशी सक्सेना 94%, रिद्धिमा 93.6%, समीक्षा 90.4%, अमनदीप कौर 90% व तुषार अग्रवाल ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय के कक्षा 12वीं के 50/% विद्यार्थियों ने हिंदी विषय में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी एवं शारीरिक शिक्षा विषय में अनेक विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा प्रियांशी पोखरियाल ने हिंदी विषय में 100% अंक एवं समीक्षा ने विज्ञान विषय में 100% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका उषा सिंह व प्रधानाचार्या शालिनी सिंह तथा समस्त शिक्षकगणों ने छात्र-छात्राओं को बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News