उत्तराखंड
कोटद्वार के वार्ड नम्बर 6 में खाली प्लॉट में भरा बारिश का पानी,आयुक्त वैभव गुप्ता ने निगम की दैवीय आपदा टीम को तुरंत पानी निकासी के दिये आदेश
कोटद्वार-कोटद्वार में कल देर रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद नगर आयुक्त शहर के हालातों का जायजा लेने के लिए शहर में निरीक्षण लिया।वार्ड नम्बर 6 काशीरामपुर तल्ला में खाली पड़े एक प्लॉट में पानी भरा हुआ था।जिसके लिए तत्काल प्रभाव से नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने निगम की टीम को पानी निकासी की पम्प मशीन लेकर मोके पर पहुंचने के आदेश दिए और प्लॉट से पानी की निकासी का काम किया जा रहा है।
काशीरामपुर में वार्ड न० 6 ओर 8 में नाला क्षतिग्रस्त हो गए हैं।जिनका निर्माण करने के लिए आंगणन तैयार करने के निर्देश भी दिये।गये ही मौके पर नगर निगम कोटद्वार की दैवीय आपदा टीम को निर्देश दिये है…साथ ही शहर में कहीं भी खाली पड़े प्लॉट आदि में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर दैवीय आपदा की टीम को तुरंत कार्यवाही करने को कहा।वही ग्रास्टगंज में शिभी स्रोत से आये मलवें को सिचाई विभाग को हटाने के निर्देश दिये।