उत्तराखंड
पौड़ी में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा हाई एल्टीट्यूड स्टेडियम में अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी ले रहे प्रशिक्षण
कोटद्वार–पौड़ी में मौजूद एशिया का दूसरा सबसे बड़ा हाई एल्टीट्यूड का स्टेडियम अपनी स्वच्छ जलवायु और ऊँचाई के कारण एथलीट्स के लिए सहनशक्ति और फिटनेस बढ़ाने का आदर्श केंद्र बनता जा रहा है…. यहाँ रोजाना उत्तराखंड समेत कई राज्यों के खिलाड़ी प्रशिक्षण लेते हैं।।।..

हाल ही में चमोली और पौड़ी की एक युवा एथलीट ने रांसी स्टेडियम में डेढ़ वर्ष के अभ्यास के बाद आदि कैलाश मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है…
. खिलाड़ी का कहना है कि यहाँ का ऊँचा और ठंडा वातावरण शारीरिक व मानसिक मजबूती बढ़ाने में सहायक है। दोनों ही खिलाड़ियों का पौड़ी आने पर खेल विभाग द्वारा स्वागत किया गया इसके साथ ही पौड़ी की बेटी का उसके गांव थली में जोरदार स्वागत किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
