उत्तराखंड
कोटा महादेव में तैनात फार्मेसिस्ट एक सप्ताह के अवकाश के बाद भी नहीं पहुंचे काम पर,डीएम ने दिए फार्मेसिस्ट माहेश्वरी के सस्पेंशन ऑर्डर तैयार करने के निर्देश
कोटद्वार-सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में विकासखण्ड सभागार बीरोंखाल में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।तहसील दिवस में स्थानीय जनता ने विभिन्न विभागों से संबंधित 51 शिकायतें व समस्याएं दर्ज कराई।जिसमे से 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा महादेव में तैनात फार्मेसिस्ट ने एक सप्ताह का अवकाश लिया था।अवकाश की अवधि समाप्त होने के बाद भी फार्मेसिस्ट महेश्वरी काम पर नही गए।जिस पर ज्येष्ठ प्रमुख की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने फार्मेसिस्ट रुचिन माहेश्वरी के सस्पेंशन ऑर्डर तैयार करने के निर्देश दे डाले…साथ ही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि गत रात्रि 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैण के निरीक्षण में पूरे चिकित्सालय खुला होने के बावजूद उसमें एक वार्ड बॉय तक मौके पर उपस्थित नही पाया गया,ऐसी घोर लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह है।जो कि बर्दाश्त नही की जाएगी।