Connect with us

उत्तराखंड

कोर्ट परिसर में सफाई कर रहे कर्मियों के साथ परिसर के एक कर्मचारी ने की अभद्रता, सफाईकर्मियों ने हड़ताल की दी चेतावनी


कोटद्वार-कोटद्वार कोर्ट परिसर में सफाई कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ कोर्ट के एक कर्मचारी द्वारा बदतमीजी करते हुए अभद्र भाषा का उपयोग किया गया, इस बात से आक्रोशित सभी पुरुष और महिला सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की धमकी दी है…निगम के सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि स्वछता अभियान के तहत आज उनके द्वारा कोर्ट परिसर में सफाई की जा रही थी,

इसी बीच कोर्ट के एक कर्मचारी द्वारा उनसे बदसलूकी कर अभद्र भाषा का उपयोग किया गया…जिसके बाद सफाई कर्मचारी सफाई छोड़ हड़ताल में बैठ गए और कोर्ट कर्मचारी से माफी की मांग की…वहीं लंबे समय तक चले विरोध के बाद नगर आयुक्त ने न्यायालय से इस मामले की जांच की बात कही जिसके बाद फिलहाल मामला शांत हुआ है। 

More in उत्तराखंड

Trending News