Connect with us

उत्तराखंड

दीपावली पर आबादी के बीच पटाखे लगाने की नही दी जाएगी परमिशन-एएसपी

Ad

कोटद्वार-दीवाली से पहले कोटद्वार में पटाखों के गोदामों को लेकर अग्नि विभाग अलर्ट हो गया है।

अधिकारियों का कहना है कि गोदाम संचालकों को अग्नि-रोधक यंत्र और अन्य सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए हैं।नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।दरअसल त्योहार के दौरान भारी मात्रा में पटाखे गोदामों में रखे जाते हैं.…और जरा-सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है। इसलिए अग्निशमन विभाग लोगों से भी अपील कर रहा है कि पटाखों का इस्तेमाल सावधानी से करें और सुरक्षा नियमों का पालन ज़रूर करें।एफएसओ का कहना कि थोक व्यापारी अपने गोदामों में अग्नि रोधक उपकरण की पूर्ण व्यवस्था रखें।जिनके गोदाम अन्य जगह या बिना लाइसेंस के पटाखे बेचते पाये जाते हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी।

बीते कुछ वर्षों से दीपावली पर आबादी के बीच बने विजय गार्डन में पटाखे लगाने की परमिशन दे दी जाती है।जबकि पटाखे कहा लगाने हैं इसको लेकर प्रशासन के द्वारा कई बार बैठक होती है लेकिन नतीजा शून्य निकलता है और कुछ नेताओं के दबाब में आने के बाद पटाखा व्यापारियों को उनकी मनमर्जी करने की खुली छूट दे दी जाती है ओर आबादी के बीच मे पटाखे लगा देते हैं।अब देखना यह होगा कि हर बार की तरह इस बार भी पटाखे लगाने का मुद्दा बैठक तक ही सीमित रहेगा या प्रशासन सख्ती से खुले स्थान पर पटाखे लगवा सकेगा।

वही एएसपी चन्द्र मोहन सिंह का कहना है कि पटाखे लगाने के लिए जगह चिन्हित की जाएगी और चिन्हित जगह पर ही पटाखे लगाने होंगे अन्य स्थान पर लगाने पर कार्यवाही की जाएगी।

More in उत्तराखंड

Trending News