Connect with us

Uncategorized

पौड़ी पुलिस ने 11 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले 02 शातिर अन्तर्राज्यीय ठगों को पटना,बिहार से धर दबोचा

ख़बर शेयर करें -

*अभियुक्तगण फर्जी चैक व क्लोन चैक बनाकर देश के विभिन्न सरकारी सस्थाओं / निकायों के खातों से धोखाधड़ी कर करते थे धन निकासी। कोटद्वार-यमकेश्वर की तहसीलदार सुधा डोभाल ने थाना यमकेश्वर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था।तहसील यमकेश्वर के सरकारी खाता संख्या-11791958017 की चैक बुक सीरीज-768 से अज्ञात लोगों ने कुल-13 कूटरचित चैक विभिन्न खाता धारकों के खातों में लगाकर रुपये-11,17,027/- की धोखाधड़ी की हैं। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना यमकेश्वर में मु0अ0सं0-13/2023, धारा-420/467/468/471/120 बी भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त घटना को घटना को गम्भीरता से लेते हुये थानाध्यक्ष यमकेश्वर के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये।

जिसके क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन,विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण, मौ0अकरम प्रभारी निरीक्षक सीआईयू,राजेन्द्र सिंह खोलिया प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल उमेश कुमार थानाध्यक्ष यमकेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा जाँच में पाया कि अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी व कूटरचित चैकों द्वारा साउथ इण्डियन बैंक के खाता सं-5556053000033527 खाता धारक निहाल सिन्हा पुत्र बच्चू सिह नि0 अशोक नगर रोड न0-3 एसटी माईकल स्कूल कंकरबाग लोहिया नगर पटना  बिहार के खाते से दि0-09.11.2023 को चेक संख्या-768120 से रुपये-99,700/- निकाले गये तथा इसी प्रकार फर्जी व कूटरचित चैक द्वारा साउथ इण्डियन बैक के खाता सं-5556053000177626 के खाता धारक रोहित राज पुत्र मनोज कुमार नि0 अशोक नगर रोड न0-1 सुमन मेडिकल कंकरबाग अशोक नगर पटना के खाते से दि0-03.11.2023 को चैक सं-768106 से रुपये 94,000/- अवैध तरीके से निकाले गये । इसी प्रकार विभिन्न कूटरचित चैकों द्वारा बिहार राज्य के बेगुसराय, लखीसराय, मुगेर आदि स्थानों के खाता धारकों के खातों से कुल रुपये-11,27,027/- अवैध तरीके से निकाल लिये गये। गठित टीम द्वारा बेगुसराय के खाता धारक कौशल यादव, विनोद यादव, वरुण यादव पुत्रगण चन्द्र देव यादव नि0छरा पट्टी थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगुसराय बिहार के स्थानीय पतों पर जाकर जानकारी की गयी तो पाया कि उक्त सभी खाते फर्जी नाम पते व फर्जी आधार कार्ड पर खोले गये हैं । अभियुक्त द्वारा बेगुसराय, लखीसराय, मुंगैर पटना बिहार आदि स्थानो में एटीएम से निकासी की गयी एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कुछ सन्दिग्ध व्यक्तियों द्वारा एटीएम से धन की निकासी किया जाना पाया गया गठित टीम द्वारा बेगुसराय, लखीसराय, मुंगैर पटना बिहार आदि स्थानो में सैकडों एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया। तत्पश्चात पटना पहुंचे व सर्विलांस से सीडीआर की गहनता से अध्ययन कर जानकारी की गयी।

जानकारी करने पर पाया कि दो व्यक्ति निहाल सिन्हा व रोहित राज द्वारा पटना के विभिन्न एटीएम से अपने व अन्य फर्जी खातों से एटीएम से धन निकासी की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये सुरागरसी-पतारसी कर दिनाँक 26.01.2024 को अभियुक्त निहाल सिन्हा पुत्र बच्चू सिह नि0-अशोक नगर रोड न0-3 एसटी माईकल स्कूल कंकरबाग लोहिया नगर पटना  बिहार एवं अभि0 रोहित राज पुत्र मनोज कुमार नि0 अशोक नगर रोड न0-1 सुमन मेडिकल कंकरबाग अशोक नगर पटना के थाना कंकरबाग क्षेत्र के चाँदमारी चौक से देर रात गिरफ्तार कर पटना कोर्ट से ट्रांजिट रिमाण्ड पर लेकर आज दिनाँक 29.01.2024 को माननीय न्यायालय कोटद्वार में पेश किया गया जिन्हें न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पौड़ी भेजा गया।

*अभियुक्तों का नाम पताः-*

1. निहाल सिन्हा पुत्र बच्चू सिह नि0-अशोक नगर रोड न0-3 एसटी माईकल स्कूल कंकरबाग लोहिया नगरथाना कंकरबाग पटना  बिहार उम्र-29 वर्ष ।
2. रोहित राज पुत्र मनोज कुमार नि0 अशोक नगर रोड न0-1 सुमन मेडिकल कंकरबाग थाना कंकरबाग अशोक नगर पटना उम्र-29

*पूछताछ का विवरणः-*
अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ मेबताया कि इनका गैंग लीडर गोरे लाल यादव उर्फ दीपक कुमार उर्फ गोरखा पुत्र दिनेश यादव नि0-ग्राम हुसेना मेदनी चौक थाना जिला लखीसराय बिहार है जो कि बैंको के अन्दर से सरकारी निकायो /कार्यालयो के चैक / खाता संख्या आदि की जानकारी लेकर उनके फर्जी चैक बुक /उक्त खातों की चैक बुक का क्लोन बनाकर विभिन्न / फर्जी  खातों में लगाकर पैसा निकाल लेते हैं तथा अभियुक्त गण अपना हिस्सा रखकर बाकी पैसा अपने लीडर गोरे लाल यादव को दे देते हैं।गोरे लाल यादव द्वारा गरीब आदिवासी क्षेत्रों मे रह रहे अशिक्षित लोगों को प्रलोभन देकर जिन व्यक्तियों के अभी तक आधार कार्ड नही बना है उनका बायोमेट्रिक फिंगर प्रिन्ट लेकर तथा उनकी फोटो की जगह किसी अन्य की फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार किया जाता है तथा उन आधार कार्ड से फर्जी सिम कार्ड निकाल लिया जाता है तथा इसी प्रकार उन फर्जी आधार कार्ड एवं फर्जी सिम कार्ड से सेकडों फर्जी खाते खुलवाकर अभियुक्तों द्वारा देश भिन्न-भिन्न सरकारी निकायो व सरकारी कार्यालयों के खातों एवं चेकों की जनकारी लेकर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं ।

*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0स0 13/2023 धारा 420/467/468/471 व 120 बी भादवि

*बरामद मालः-
01-निहाल सिन्हा से –
 घटना मे प्रयुक्त  एसबीआई बैंक खाता सं-39652463254 वरुण यादव की चैक बुक
 घटना मे प्रयुक्त साउथ इण्डियन बैक खाता सं-5556053000033527 की पास बुक एवं एटीएम कार्ड
 घटना मे प्रयुक्त आधार कार्ड व पेन कार्ड
02- रोहित राज से-
1-घटना मे प्रयुक्त साउथ इण्डियन बैंक खाता-5556053000177626 का एटीएम कार्ड ।
2- घटना मे प्रयुक्त एटीएम कार्ड व पेन कार्ड

*अभियुक्त रोहित राज के खाता नम्बर-*

1-पंजाब नेशनल बैंक खाता सं-2910000100302862
2-कोटेक महिन्द्रा बैक खाता सं-8746683471
3-बैंक आफ बडोदा खाता सं- 00030100036808
4-.यस बैक खाता सं-062052000008533
5-केनरा बैंक खाता सं-2520101060171
6-बैंक आफ इडिया खाता सं-442310110013070
7-इंण्डियन ओवरसीज बैंक खाता सं-148401000004934
8-सेण्ट्रल बैंक आफ इडिया खाता सं-5197956611
9-आर0बी0आ0एल0 बैंक खीता सं-309021710106
10-पंजाब एण्ड सिन्ध बैक खाता सं-01741000107397
11-बिहार राज्य सहकारी बैंक लि0 खाता सं-000534001101312
12-यूको बैंक खाता सं-00620110063095
13-आई0डी0बी0आई बैंक खाता सं-2065104000039516
14-आई0सी0आई0बैक खाता सं-848501501844
15-एच0डी0एफ0सी0 खाता सं-50100596561940
16- साउथ इण्डियन बैंक खाता-5556053000177626

*अभियुक्त निहाल सिन्हा का खाता संख्या-*
  1-पंजाब एण्ड सिन्ध बैक खाता सं-07821000011168
  2-कर्पोरेशन बैंक खाता सं-510101007068324
  3-इंडसलेण्ड बैंक खाता सं-201002254129(मधु श्रीनगर स्टोर)
  4- बैंक आफ इडिया खाता सं-446010110018387
  5-इडियन बैंक खाता सं-एसबी -7224705166
  6-साउथ इण्डियन बैक खाता सं-5556053000033527
  7- सेण्ट्रल बैंक आफ इडिया खाता सं-3864850136
  8- आई0डी0बी0आई बैंक खाता सं-2078104000031116
  9- बैंक आफ बडोदा खाता सं-40180100008430
10-ऑरिएन्टल बैंक आफ कोमर्स खाता सं-02312413000326
11-यूनियन बैंक खाता सं-753302010008584
12-स्टेट बैंक आफ इण्डिया खाता सं-33545652816

*

More in Uncategorized