Connect with us

उत्तराखंड

जितेन्द्र आत्महत्या प्रकरण में 4 अन्य अभियुक्तों को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल-जनपद पौड़ी के ग्राम तलसारी निवासी युवक जितेन्द्र कुमार की आत्महत्या प्रकरण मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली पौड़ी में मु0अ0सं0- 44/2025,धारा- 108 बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही कर लगातार गहन जांच कर आवश्यक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है।इस आत्महत्या प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पहले ही मुख्य अभियुक्त हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

विवेचक एवं पुलिस टीम के लगातार प्रयासों एवं बेहतर जांच के परिणामस्वरूप इस मामले में 4 अन्य अभियुक्तों (शुभंम खण्डूरी, गौरव काम्बोज, विकास शाह एवं अभिषेक गैरोला) के विरूद्ध भी पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले में साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया एवं प्रभावी जांच जारी है तथा जो भी व्यक्ति प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से प्रकरण में सम्मिलित पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News