उत्तराखंड
दुर्गापुरी में शराब की दुकान पर बिक रही ओवर रेट,912 की ब्लेंडर बिक रही 1020 में
कोटद्वार-दुर्गापुरी इलाके में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग (निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बिक्री) किए जाने की शिकायतें सामने आई हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि दुकानों पर तय कीमत से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं में नाराज़गी है ओर आबकारी विभाग चैन की नींद सो रहा है।

इस मामले पर कांग्रेस नेता ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से शराब की दुकानों पर उपभोक्ताओं से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। यदि इस पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत जांच कर दोषी दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
