उत्तराखंड
विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर निगम ने की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू,निगम का पीला पंजा निकला बाहर,देवी रोड से हटाया अतिक्रमण,48 घण्टे का अतिक्रमण हटाने का दिया समय
कोटद्वार-कोटद्वार के गोखले मार्ग व देवी रोड से अतिक्रमण हटाने की एक बार फिर शुरुआत हो गई है।निगम की टीम के चिन्हिकरण करने पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया।जिन व्यापारियों ने पक्के अतिक्रमण किया हुआ है आयुक्त ने अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे का समय दिया है।48 घण्टे के बाद भी व्यापारी अतिक्रमण नही हटाते है उस स्थिति में निगम की टीम अतिक्रमण हटाएगी
ओर जो भी खर्चा आएगा वह शुक्ल व्यापारी को देना होगा और सरकारी काम मे बाधा डाले जाने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।सितंबर 2023 में गोखले मार्ग के व्यापारियों को पहले भी निगम ने अतिक्रमण हटाने के नोटिस दे दिए थे ओर चिन्हीकरण भी किया था।
व्यापारियों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए गए और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से बार-बार कुछ लोगों के द्वारा शिकायत की जा रही थी।वही कुछ दिन पहले जिलाधिकारी ने बैठक में अतिक्रमण हटाने की बात दोहराई ओर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए।देवी रोड पर मीट की दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया वही गोखले मार्ग से भी व्यापारी के द्वारा स्वयं अतिक्रमण तोड़ने की शुरुआत की गई।