Connect with us

Uncategorized

एक ओर पुल हुआ धराशायी,घरों में भरा मलबा,बारिश बनी आफत


कोटद्वार-कोटद्वार के कोड़िया में पनियाली गदेरा पुल से ऊपर बह रहा है।वहां रहने वालों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।ऐसी स्थिति पहली बार नहीं हुई है।पनियाली गदेरे ने कौड़िया में बहुत तबाही मचाई है।आर्मी एरिये को जोड़ने वाला पुल भी ध्वस्त हो गया है जिससे उनका बाजार से सम्पर्क टूट गया है।प्रशासन की तरफ से भी इन लोगों को कोई सहायता नही मिलती है…ऐसे ही मुसीबतों का सामना करते हुए जीने को मजबूर हैं।जनप्रतिनिधि भी फोटोशूट करके आ जाते हैं फिर पलट कर भी नही देखते।ऐसी स्थिति बरसात के मौसम में अक्सर बन जाती है।

बरसात के दिनों में रात भर जाग कर उस खौफनाक मंजर को देखते रहते हैं किसी अनहोनी की आशंका से वह लोग सारी रात जाकर बिताते हैं और अपने परिवार को इधर-उधर भेजना पड़ता है जिस तरह से शाम से बारिश हो रही है पनियाली गदेरा पूरी तरह उफान पर आ चुका है और अपने भयानक रूप से लोगों को डरा रहा है

वहां रहने वाले खौफ के साए में है प्रशासन हर बार बरसात में ऐसे लोगों के लिए कुछ करने की बजाय पल्ला झाड़ लेता है और उनकी पीड़ा को प्रशासन या जनप्रतिनिधि देखने तक नहीं जाते हैं।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized