Connect with us

Uncategorized

शहर में पीने के पानी की किल्लत,जलसंस्थान से बात नही समस्या का समाधान करवाएं विधायिका जी

कोटद्वार जल संस्थान की लापरवाही से लाल बत्ती पर रहने वालों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।लेकिन जलसंस्थान किसी भी तरह सुनने को तैयार नहीं है।पिछले कई दिनों से शहर में पानी की समस्या बनी हुई है

शिकायत के बाद भी जल संस्थान हजारों लोगों की पेयजल समस्या को लेकर गंभीर नहीं है कोटद्वार का दुर्भाग्य ही कह सकते हैं कि यहां पर न तो स्थानीय विधायक को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार है न ही प्रशासन को जिसका खामियाजा हमेशा कोटद्वार की जनता को भुगतना पड़ता है।अभी तो गर्मी पूरी तरह से आई भी नही है और पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।
वही लाल बत्ती पर रहने वालों का कहना है कि काफी समय से उनकी तरफ पानी बहुत कम आ रहा है शिकायत के बाद भी सुनवाई नही हो रही है
वही स्थानीय विधायिका ऋतू खंडूड़ी का कहना है कि प्रयास बहुत कुछ किये जा रहे हैं जलसंस्थान से बात होती रहती है ओर 25 लाख की धनराशि विधायक निधि से दी गई है


स्थानीय विधायिका बहुत कुछ प्रयासों की बात कह रही हैं।जलसंस्थान से सिर्फ बात करने से कुछ नही होगा दीदी लोगों को पीने का पानी नही मिल रहा है परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।समस्या का समाधान कीजिये बात नहीं।

More in Uncategorized

Trending News