उत्तराखंड
स्थानीय ठेकेदार टेंडर न डाले,अन्यथा करेंगे परेशान पूर्व मंत्री ने लगाए विभागों पर आरोप
कोटद्वार-कोटद्वार में निर्माण कार्यों को लेकर हर विभाग में खुला खेल चल रहा है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने आरोप लगाये हैं।विभागों के द्वारा जो टेंडर किए जाते हैं।उनमें पहले ही सेटिंग हो जाती है अन्य ठेकेदारों को टेंडर न डालने के लिए कहा जाता है।
वही विभागों की इस मनमानी पर सुरेंद्र सिंह नेगी का कहना है की टेंडर की बंदरबांट अपने लोगों को पहले ही कर दी जा रही है।विज्ञप्ति निकालना नाम मात्र की औपचारिकता है।जो लोग टेंडर प्रक्रिया में भागीदारी दिखाते हैं उनको डरा धक्का कर टेंडर वापस लेने का दवाब बनाया जाता है और टेंडर पहले ही किसी अन्य के नाम कर दिया जाता है।