Connect with us

Uncategorized

नगर निगम ने अलाव जलाने के लिए की शहर में 10 जगह चिन्हित,रैनबसेरा के लिए धर्मशाला में 5 कमरे ओर 1 हॉल लिया किराये पर

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम की तरफ से अलाव जलाने के लिए 10 जगह चिन्हित की गई हैं।दिसंबर माह में ठिठुरन पैदा करने वाली ठंड शुरू हो चुकी है ऐसे में अलाव की व्यवस्था बहुत ज्यादा जरूरी हो जाती है।

उसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के द्वारा शहर में 10 जगह अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी गई है।वही रैनबसेरा को लेकर झंडा चौक पर स्थित हिंदू पंचायती धर्मशाला में पांच कमरे और एक हाल की व्यवस्था भी की गई है।अगर 10 जगह के अलावा जरूरत लगती है उस स्थिति में अलाव जलाने की ओर भी व्यवस्था बड़ा दी जाएगी। निगम के द्वारा बनाए गए रैनबसेरा को लेकर रेलवे और निगम में ज़मीन को लेकर पेंच फंसा होने के कारण रैनबसेरा पूरी तरह से तैयार नही हो सका है जिस कारण धर्मशाला में व्यवस्था की गई है।

More in Uncategorized

Trending News