उत्तराखंड
बन्दरों के आतंक से परेशान आक्रोशित भावर वासियों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
कोटद्वार-कोटद्वार के झंडीचौड़,भाबर क्षेत्र के वार्ड नं0-36, 37, 38 व 39 के क्षेत्रवासी एकत्रित होकर अपनी समस्याओं को लेकर नगर निगम पहुंचे।नगर आयुक्त के समक्ष उन्होंने आवारा निराश्रित गौवंश,सांड व बन्दरों के आतंक से आतंकित व परेशान है।भावर के क्षेत्रवासी लगभग खेती-किसानी पर ही आश्रित है। आवारा पशुओं (गौवंश) व बंदर खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं।बन्दरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
वही आक्रोशित लोगों का कहना है कि बन्दर घरों में घुसकर खाने पीने का सामान उठा ले जाते हैं,धोकर फैलाए कपडे फाड़ जाते हैं व अन्य सामान भी खुर्द-बुर्द कर रहे है।घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।सड़कों पर बैठे आवारा गौवंश के कारण कई बार सड़क दुर्घटना हो गयी हैं।बन्दरों के हमले से जान बचाने के कारण काफी लोग चोटिल हो गये हैं तथा बन्दरों के काटने का शिकार हो रहे हैं।
वही नगर आयुक्त का कहना है लगभग 20,25 बंदरो को पहले पकड़ कर पिजरे में डाला था ओर जंगल मे छोड़ने के लिए वन विभाग से बात की लेकिन वन विभाग ने लेने से इंकार कर दिया जिसके चलते बंदरो को छोड़ना पड़ा।वन विभाग से एनओसी लेकर दुबारा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।आवारा पशुओं को छोड़ने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।