उत्तराखंड
नदियों में जाने से नहीं बाज आ रहे लोग,जान जोखिम में डालकर रेत उठाने के लिए नदियों में जा रहे खनन कारोबारी
कोटद्वार-कोटद्वार में मालन सुखरौ और खोह तीनों बरसाती नदियां हैं।बरसात के मौसम में यह नदियां लबालब भर के चलती है।बरसात में नदियों की तरफ जाना जान जोखी में डालने वाली बात है।लेकिन कुछ लोग बार-बार चेतावनी के बाद भी नदियों की तरफ जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं।
यहां तक की वहां छोटे-छोटे बच्चे नदी में उतरे हुए हैं।पहाड़ों पर लगातार बारिश के चलते नदियां अचानक ही उफान पर आ जाती हैं।जिसमें कई बार अनहोनी भी हो चुकी है।निगम और पुलिस लगातार नदियों की तरफ ना जाने की अपील कर रहे हैं फिर भी खनन कारोबारी खच्चरों से नदियों से रेत उठा रहे हैं।