Connect with us

Uncategorized

दिल्ली में हुए नेशनल फैशन शो में पहाड़ की बेटी लक्ष्मी नेगी ने लूटी वाहवाही

दिल्ली-नारी शक्ति, सम्मान, गौरव ओर अभिमान है स्लोगन के साथ राजधानी दिल्ली के “द पार्क” होटल में नेशनल फैशन शो का आयोजन किया गया।पहाड़ की बेटी नौगांवखाल धरासू पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली लक्ष्मी नेगी ने सभी का दिल जीत लिया।कार्यक्रम का मूल विषय था “सशस्त्र सेनाओं में नारी शक्ति”समारोह में मेजर जनरल देवेंद्र कुमार,रियल एडमिरल आदित्य हरा और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक डॉ अरविंद कुमार उपस्थित रहे।

समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल एस के गोडियोक द्वारा मेजर राधिका सेन, सूबेदार प्रीति रजक,लेफ्टिनेंट रीति और अन्य नारी शक्तियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद नेशनल फैशन शो का आगाज हुआ जिसमें भारत सरकार द्वारा संचालित FDDI,कलाविलाकुंज और एलिगेंस फॉरएवर के डिजाइनर पोषाकों को पहन कर रिचा गुलाटी, लक्ष्मी नेगी आदि मॉडलों ने समा बांध दिया।कार्यक्रम का सबसे मुख्य आकर्षण दिव्यांग बच्चों द्वारा रैंप पर केटवॉक था, नेशनल फैशन शो की इस अनूठी पहल ने उपस्थित अधिकारियों और दर्शकों को भाव विभोर कर दिया ।

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News