उत्तरप्रदेश
लेडीज टेलर के यहां महिला के कपड़ों का नाप लेने के लिए रखनी होगी महिला,राज्य आयोग की बबिता चौहान ने योगी सरकार को भेजा प्रस्ताव,क्यों लिया ऐसा फैसला देखें पूरी खबर…
उत्तर प्रदेश-उत्तर प्रदेश में राज्य महिला आयोग की बबीता चौहान ने योगी सरकार को महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए एक प्रस्ताव भेजा है।जिसमे उन्होंने लेडीज टेलर में महिला के कपड़ों की नाप लेने के लिये महिला ही होनी चाहिए,जिम में महिलाओं के लिए ट्रेनर भी महिला हो।उन सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी रखी जाए।जिससे कोई भी अपनी मनमानी न कर सके।चौहान का कहना है इससे महिलाओं को काम भी मिलेगा और बच्चियों में सुरक्षा की भावना भी आएगी।

बबीता चौहान ने कहा लगातार बेड टच की शिकायतें मिल रही थीं।जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।बसों में भी सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ एक महिला कर्मी का होना जरूरी है।राज्य आयोग के इस फैसले की सभी तरफ सराहना की जा रही है ।यह निर्णय उत्तर प्रदेश में ही नही सभी राज्यों में होना चाहिए जिससे महिलाएं बेड टच से छुटकारा पा सकें।




