उत्तराखंड
छेड़छाड़ ओर धोखाधड़ी के मामले में कोटद्वार पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कोटद्वार-कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले कोटद्वार निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया गया, कि झंडीचौड़ निवासी नवल किशोर के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर उनसे 2 लाख रूपये और शादी की दो अंगूठियां हड़प ली गई, साथ ही मारपीट और छेड़खानी भी की गई।

जिसके आधार पर पुलिस ने धारा-115, 308, 316, 318, 351 और 74 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में CO कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मुकदमे की विवेचना शुरू की गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा जुटाई गई जानकारी के आधार पर इस मामले में अभियुक्त नवल किशोर द्वारा महिला के साथ धोखाधड़ी करने के साथ ही मारपीट और छेडछाड़ करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा कल अभियुक्त नवल किशोर को गिरफ्तार किया गया। जिसे कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में अभियुक्त के खिलाफ चेक बाउंस संबंधी 3 अन्य मुकदमे भी कोर्ट में विचाराधीन हैं। वही अभियुक्त के भाजपा का अनुसूचित जाति मोर्चा का पूर्व जिलाध्यक्ष होने की बात भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल ने बताया कि नवल किशोर पार्टी के कार्यकर्ता है जो पूर्व में जिम्मेदार पद पर भी रह चुके है।



