Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले हिमगिरि के फैक्ट्री मालिक को मेरठ से गिरफ्तार कर भेजा जेल,कलालघाटी चौकी इंचार्ज के अथक प्रयास से गिरफ्त में आया शान

कोटद्वार-कोटद्वार के किशनपुरी में रहने वाले सीताराम ने कोटद्वार थाने में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि जशोधरपुर कोटद्वार में स्थित फैक्ट्री हिमगिरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मालिक शान मलिक द्वारा उनके कर्मियों का लगभग 7,35,000 रुपये का वेतन न देकर उनके साथ धोखाधड़ी कर गुमराह किया जा रहा है।एएसपी जया बलोनी,सीओ विभव सैनी व प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम को सूत्रों से शान मलिक के मेरठ में होने की जानकारी मिलने पर कलाल घाटी चौकी इंचार्ज मय टीम के मेरठ पहुँची ओर अभियुक्त शान मलिक को गिरफ्तार कर कोटद्वार थाने ले आई।इसी बीच थाने में आये मलिक के कुछ साथी पुलिस से उलझने लगे।अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।


शान मलिक को विवेचना में पर्याप्त सबूतों के आधार पर विवेचना में सहयोग नही करने व बार-बार पुलिस के बुलाने पर नही आ रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए छुप रहा था।न्यायालय ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया।चौकी इंचार्ज दीपक पंवार की मेहनत रंग लाई ओर मेरठ में दबोच लिया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता
शान मलिक उर्फ शान-ए-आजम पुत्र बूंदु मलिक, निवासी-1085 केला भट्टा, नियर देवी मंदिर, थाना-बजरिया, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News