Connect with us

उत्तराखंड

कोली समाज विकास समिति ने मनाया मिलन समारोह, शिक्षा और समाजसेवा को दी नई दिशा

Ad

कोटद्वार: पर्वतीय कोली समाज विकास समिति विकासनगर द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, नव नियुक्त कर्मचारियों, सेवानिवृत्त अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

समिति का उद्देश्य समाज में शिक्षा, एकता और प्रेरणा की भावना को मजबूत करना है। 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को सम्मान पत्र और नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। वहीं नव नियुक्त कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा कर परीक्षार्थियों को तैयारी में प्रेरणा दी।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने जीवन के अनुभव समाज की नई पीढ़ी के साथ साझा किए। समिति ने जनप्रतिनिधियों को उनके सामाजिक दायित्वों की याद दिलाते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे यह सबकी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के निदेशक नरदेव वर्मा रहे…जो जौनसार क्षेत्र से पहले ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने सामान्य परिवार से उठकर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

समिति के अध्यक्ष डॉ.मनोहर लाल ने कहा कि संस्था लगातार समाजोत्थान और सहयोग की दिशा में काम कर रही है। कोविड काल में समिति द्वारा लगभग चार लाख रुपये की राहत सामग्री वितरित की गई थी। अब तक 20 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जा चुकी है।

कार्यक्रम में भजन लाल शाह, श्याम कुँवर, कुंवर सिंह चौहान, नंदिता आर्य, आशा सिंह, किरण डिमरी, रमेश सिंह, सरदार सिंह, विमला, मनमोहन कोहली, नंदलाल भारती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने समाज के प्रति समर्पण और एकजुटता की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News