Connect with us

Uncategorized

निगम ओर पुलिस की संयुक्त टीम ने गोखले मार्ग से हटाया अतिक्रमण काटे चालान

कोटद्वार-कोटद्वार के गोखले मार्ग पर नगर निगम व पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची।निगम के द्वारा समय समय पर अतिक्रमण हटाने का काम किया जाता रहता है…

लेकिन फल सब्जी वाले फड़ लगाकर ओर रेडी वाले टीम के जाते ही सड़क घेर लेते हैं।जिससे गोखले मार्ग पर चलना भी मुश्किल हो जाता है।एक व्यापारी सब्जी वाले को अपने घर की सीढ़ियों पर बैठाने के लिए निगम के कर्मचारी से बहस कर रहा है ऐसे लोगो के कारण ही बाहरी लोगों को बढ़ावा मिल रहा है। सब्जी वाले के पास निगम की तरफ से कोई परमिशन नहीं है गोखले मार्ग बैठा है।ऐसे लोगो पर निगम को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

अतिक्रमण हटाने पर अक्सर सब्जी वालो से बहस भी हो जाती है।पुलिस के 15 ओर निगम के 15 चालान काटे गए।

More in Uncategorized

Trending News