उत्तराखंड
लैंसडौन वन प्रभाग के कोटड़ी रेंज में वन विभाग की टीम ने रावत को सागौन की दो डाट के साथ किया गिरफ्तार
कोटद्वार-लैंसडौन वन प्रभाग की कोटड़ी रेंज में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सागौन के पेड़ काटकर भाग रहे एक लकड़ी तस्कर को वन विभाग की टीम ने पीछा कर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से लकड़ी से भरा वाहन और दो डाट जब्त की गई हैं। वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अजय रावत, निवासी कैंचीवाला, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश), कोटड़ी रेंज के रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र से सागौन के पेड़ काट रहा था। जब वन विभाग की टीम को इसकी सूचना मिली…तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। टीम को देखकर तस्कर जंगल की ओर भाग गया। लेकिन उसकी बनाई गई अवैध पगडंडी (लीग) को ट्रेस करते हुए टीम ने उसका पीछा किया। लगातार निगरानी और पीछा करते हुए वन विभाग की टीम ने कैंचीवाला स्थित तस्कर के घर के बाहर से उसे धर दबोचा। उसके पास से एक वाहन व सागौन की दो डाट (लकड़ी के बड़े टुकड़े) बरामद किए गए। टीम ने उसे तुरंत माननीय न्यायालय में पेश किया…जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
डीएफओ ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना और टीम की तत्परता के चलते संभव हो पाई। उन्होंने कहा कि वन अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कोई भी व्यक्ति जो जंगल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा…उसे बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
