Uncategorized
सरकारी स्कूल में बच्चों से करवाये जाते हैं शौचालय ओर क्लास रूम साफ
कोटद्वार-कोटद्वार के पूर्वी झंडीचोड़ इलाके के राजकीय विद्यालय में सफाईकर्मचारी होने के बाबजूद छात्रों से ही टॉयलेट व क्लासरूम की सफाई करायी जाती है.
जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है।वही छात्रों ने बताया कि टॉयलेट साफ करने के अलावा प्रिंसिपल के कहने पर झाड़ू भी लगाते हैं.
जब इस बारे में स्कूल के प्रधानाचार्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का स्टॉफ कम होने की वजह से आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय के छात्र छात्राओं से ही झाड़ू ओर टॉयलेट की सफ़ाई करवा ली जाती है
.मिड डे मील में बच्चों को सब्जी भी कभी कभी दी जाती है।शिक्षा विभाग के द्वारा भोजन चार्ट में रोज सब्जी देने का लिखा हुआ है।यहां भी प्रधानाचार्य ने धन राशि की कमी का रोना रो दिया के कारण बच्चो को रोज सब्जी भी नही मिल पाती है.