उत्तराखंड
चार साल बेमिसाल पर कॉंग्रेस ने घेरा धामी सरकार को,प्रेस वार्ता में रावत ने कहा फेलियर हो चुकी है सरकार

कोटद्वार-कोटद्वार में धामी सरकार के चार साल बेमिसाल पर कॉंग्रेस ने सरकार को घेरते हुए एक प्रेस वार्ता रखी और उसमें धामी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के नुमाइंदों के आये दिन बलात्कार के मामलों नाम आ रहे हैं।बलात्कार के मामलों में हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड पहले नम्बर पर है।धामी सरकार पूरी तरह फैल हो चुकी है।मुख्यमंत्री 2025 तक राज्य को नशा मुक्त कर्म करने का दावा कर रहे हैं।

लेकिन नशे का कारोबार कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है ओर हमारे छोटे छोटे बच्चे नशे में डूब रहे हैं।इसके साथ ही कोटद्वार के ज्वलंत मुद्दों पर भी बात की।महापौर के कार्यालय पर सवाल खड़े करते हुए रंजना रावत ने कहा कि अपने लिए लाखों रुपए का कार्यालय बना लिया,
लेकिन पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए पुस्तकालय नही शुरू किया।चुनावों में महिला शौचालय बनवाने की बात कही थी ऐसे मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होती है।




