Connect with us

उत्तराखंड

हैप्पी होम स्कूल ने मनाई उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती

Ad

कोटद्वार। हैप्पी होम स्कूल, कोटद्वार में उत्तराखंड स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ  हर्ष, उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, लोक परंपराओं और वीर सपूतों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए विविध रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने सभी के हृदय को मंत्र मुग्ध कर दिया।

शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित समारह में विद्यार्थियों ने अपनी देवभूमि उत्तराखंड को नमन करते हुए उत्साह और देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण निर्मित किया। समारोह की शुरुआत कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा स्मृति काला द्वारा दिए गए भावपूर्ण हिंदी भाषण से हुई। जिन्होंने उत्तराखंड के इतिहास,वीर सपूतों, संस्कृति और सभ्यता का बहुत ही सुंदर वर्णन किया। इसके उपरांत कक्षा एक और दो के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पारंपरिक परिधानों में सजे हुए मनमोहक फैंसी ड्रेस शो का प्रस्तुतीकरण किया, जिसमें उन्होंने राज्य की विविध सांस्कृतिक पहचान को सजीव किया।

कक्षा दो के शुभ गर्ग, एल्विना चार्ल्स, मनस्वी बलूनी, मनीष सिंह और अयांश सिंह ने वीर केसरी चंद, तीलू रौतेली, गौरा देवी और उत्तराखंड स्थापना दिवस विषय पर प्रभावशाली वक्तव्य देकर श्रोताओं की सराहना प्राप्त की। इसके पश्चात कक्षा पांचवी से कक्षा सातवीं तक की छात्राओं ने जोशीले समूह नृत्य द्वारा सभी का मन मोह लिया। कक्षा एक की रुद्रांशी ने अपने भावपूर्ण एकल नृत्य से मंच को जीवंत कर दिया, वहीं कक्षा नवीं की स्वस्ति अग्रवाल ने सशक्त अंग्रेज़ी भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। समारोह का समापन कक्षा नवीं से ग्यारहवीं की वरिष्ठ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत उत्तराखंड के लोकगीत से हुआ, जिसने संपूर्ण वातावरण को संगीत, भावना और गर्व से भर दिया।

विद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय नगर निगम प्रेक्षागृह, कोटद्वार में आयोजित उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह में हैप्पी होम स्कूल की वरिष्ठ छात्राओं का मनमोहन प्रदर्शन रहा, जिन्होंने गढ़वाली लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों एवं अतिथियों का दिल जीत लिया। पारंपरिक गढ़वाली संगीत की मधुर धुनों पर छात्राओं ने उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराओं को अपनी लयबद्ध गतियों, अभिव्यक्तियों और गरिमामयी नृत्य शैली के माध्यम से सजीव कर दिया।

उत्तराखंड विधानसभा की माननीय अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण जी, कोटद्वार के मेयर श्री शैलेन्द्र सिंह रावत जी तथा खंड शिक्षा अधिकारी  अमित चंद ने शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों की इस उत्कृष्ट प्रस्तुति की प्रशंसा और सराहना की।

विद्यालय में आयोजित संपूर्ण आयोजन ने देवभूमि उत्तराखंड की एकता, गौरव और सांस्कृतिक वैभव का भव्य प्रदर्शन किया। हैप्पी होम स्कूल ने राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से यह संदेश दिया कि आने वाली पीढ़ियां अपनी जड़ों और संस्कृति से गहराई से जुड़ी रहेंगी।

Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News