Uncategorized
कोटद्वार से लैंसडाउन घर जाते वक्त देर रात गहरी खाई में गिरी गाड़ी,चालक की मौके पर ही मौत,देर रात कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर शव का निकाला बाहर
लैंसडाउन के डेरियाखाल से कोटद्वार की तरफ लगभग 01 किमी दूरी पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लैंसडाउन रघुवीर सिंह चौधरी, एस एस आई भट्ट, चौकी प्रभारी गुमखाल SI वेद प्रकाश, अ0उ0नि0 प्रवेश कुमार शर्मा मय पुलिस बल व आपदा उपकरण सहित तुरन्त मौके के पहुंचे जहा पर सडक से लगभग 700-800 मी0 नीचे गहरी खाई में एक वाहन गिरा हुआ दिखाई दिया ।
रात्रि का वक्त होने तथा वाहन तक पहुंचने का कोई रास्ता न होने पर पुलिस बल मौजूद स्थानीय लोगो की मदद से काफी मशक्कत के उपरान्त वाहन के पास पहुंचे तो वाहन सं0 UK 15 TA 0754 स्वीफ्ट डिजायर कार अत्यन्त क्षतिग्रस्त अवस्था में पडा मिला तथा वाहन में कोई व्यक्ति नही मिला । टॉर्च की रोशनी से सर्च करते हुए वाहन से लगभग 300 मी0 दूर ऊपर सडक की तरफ एक व्यक्ति घायल व अचेत अवस्था में पडा मिला जिसकी पहचान स्थानीय लोगो द्वारा जयवीर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम जलेथा, लैंसडाउन उम्र लगभग 47 वर्ष के रूप मे की गई जो कि 01 वर्ष पूर्व आर्मी में एमटी की नौकरी से रिटायर होकर आया था तथा लैंसडाउन से प्राईवेट टैक्सी बुकिंग में चलाता था जिसका परिवार लैंसडाउन में ही निवास करता है । मौके पर उक्त व्यक्ति के परिजन, पत्नी-पुत्रिया, पिता व ग्राम प्रधान जलेथा जितेन्द्र नेगी तथा अन्य ग्रामीण भी पहुंच गये थे । मौके पर SDRF, 108 एम्बुलेन्स, एलआईयू कर्मगण, राजस्व अधिकारी व श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय भी मौजूद थे । खाई में गिरे उक्त व्यक्ति को स्ट्रेचर, रस्सा की मदद से ऊपर सडक पर लाया गया तथा 108 एम्बुलेन्स की मदद से सरकारी अस्पताल कोटद्वार भिजवाया गया । परिजनों व ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि जयवीर सिंह उपरोक्त हरिद्वार बुकिंग में सवारी छोड़ने गया था तथा वापस घर लैंसडाउन जा रहा था।