उत्तराखंड
मल्टीलेवल कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए निगम ने हटाया लालबत्ती से अतिक्रमण,अतिक्रमण हटाने से पहले फल,सब्जी विक्रेताओं को दिया था समय
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम और नेशनल हाईवे की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है।कोटद्वार के लालबत्ती पर स्थित फल,सब्जी वालो को हटाने के लिए निगम,नेशनल हाईवे व पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची।नगर निगम की टीम ने 3 दिन पहले अतिक्रमण करने वाले फल सब्जी विक्रेताओं को एनाउंस के माध्यम से सूचित किया और नोटिस भी जारी किए थे।
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया की इस स्थान पर एक मल्टीलेवल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा।जिसकी DPR तैयार की जा रही है।कॉम्प्लेक्स के एक फ्लोर पर वेनडिंग जोन, दूसरे फ्लोर पर पार्किंग और तीसरे फ्लोर पर दुकानें बनाई जाएंगी।कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए ही फल,सब्जी विक्रेताओं को हटाया गया,जिसके लिए पहले से ही नोटिस जारी किए जा चुके थे और कॉम्प्लेक्स बनने के बाद सब्जी मंडी को व्यवस्थित ढंग से दुबारा बनाया जा सके। जिससे अतिक्रमण से काफी हद तक निजात मिलने के साथ ही शहर में पार्किंग एरिया भी मिल पाएगा।
आज हुई कार्यवाही से पहले फल सब्जी विक्रेताओं को कई बार सूचित करने के बाद भी उन्होंने अपनी दुकानें नही हटाई जिसके बाद आज नगर निगम और नेशनल हाईवे की टीम द्वारा ये सभी दुकानें तोड़ दी गई।