Connect with us

Uncategorized

तहसील के बाहर टू व्हीलर पार्किंग करने पर अब देना होगा शुल्क

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम ने पार्किंग को लेकर दो जगह का चिन्हिकरण किया है ओर वहां पर पैड पार्किंग का पोस्टर भी लगवा दिया गया हैं।

तहसील के बाहर और एसबीआई के निकट दोनों जगह टू व्हीलर की पार्किंग के लिए चिन्हित कर 10 रुपये शुल्क रखा गया है।तहसील के बाहर टू व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था निगम के द्वारा की गई है।अभी हाल ही में हुई निगम की बोर्ड बैठक में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं कि गई थी न ही कोई प्रस्ताव पास हुआ है।

वही नगर आयुक्त का कहना है शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए शहर में दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है।तहसील के बाहर ओर एसबीआई के पास टू व्हीलर खड़े करने के लिए न्यूनतम 10 रुपये शुल्क लिया जाएगा।आयुक्त ने बताया बोर्ड में इस बारे में चर्चा नही हो पाई।

More in Uncategorized

Trending News