उत्तराखंड
पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश के कारण जगह जगह रास्ते बंद,जनजीवन प्रभावित

कोटद्वार- उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है… खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण 12 मोटर मार्गों पर यातायात पूरी तरह से बाधित है। सड़कें मलबे और भूस्खलन से जाम हो गई हैं, जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।

वहीं कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग भी बारिश के चलते बार-बार बंद हो रहा है। मार्ग पर भारी मलबा और पत्थर गिरने के कारण आवाजाही ठप हो जाती है, जिसे तुरंत बहाल करने के लिए जेसीबी और मशीनरी मौके पर तैनात की गई है।
डीएम पौड़ी ने बताया कि सभी बंद मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जा रहा है। साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है और यात्रियों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति देखकर ही यात्रा करें।




