उत्तराखंड
जिलाधिकारी ने उत्तराखंड अर्बन सेक्टर विकास एजेंसी के अधिकारियों को उत्खनन वाले क्षेत्रों की तत्काल मरम्मत के दिए आदेश
पौड़ी/कोटद्वार-जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने आज उत्तराखंड अर्बन सेक्टर विकास एजेंसी के अधिकारियों के साथ कोटद्वार नगर क्षेत्र में पेयजल लाइन के सम्बन्ध में लोगों की समस्याओं के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की। उन्होंने पेयजल लाइन के लिए खोदे गए मार्गों के मरम्मत कार्यों की धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए संबंधित अधिकारियों को हाइड्रो परीक्षण जल-दाब परीक्षण जल्द पूरा कर तत्काल स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उत्खनन वाले क्षेत्रों की मरम्मत तत्काल की जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे कार्यों के लिए सड़क कटिंग की अनुमति अब खंडवार स्ट्रेच-वाइज दी जाएगी और नियमित निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने उपजिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम को निर्देश दिए कि पाइपलाइन बिछाने या खुदाई के बाद जिन स्थानों पर सड़क मरम्मत बाकी है, उन्हें तुरंत पहले की स्थिति में किया जाए। साथ ही, बाकी सड़क बहाली कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर एक माह के भीतर उसे क्रियान्वित करने को कहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
