उत्तराखंड
जिलाधिकारी भदौरिया ने श्रीनगर बेस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, जल्द दिया जाएगा शव वाहन
श्रीनगर-जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की आपातकालीन कक्ष,ओपीडी पंजीकरण काउंटर, अल्ट्रासाउंड कक्ष,एक्स-रे, एमआरआई सेक्शन,प्रसूति वार्ड, बाल वार्ड,शल्य चिकित्सा वार्ड, दवा वितरण केंद्र व पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों व तीमारदारों से बात भी की ओर अस्पताल में होने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा….साथ ही उन्होंने चिकित्सकों व स्टाफ को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं व अच्छे व्यवहार करने के भी आदेश दिए।

जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी वार्डों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ओर रैन बसेरे की व्यवस्था सुधारने और तीमारदारों के ठहरने की समस्या पर भी ध्यान दिया जाए।शव वाहन (डेड बॉडी वेन) की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया, ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में परिजनों को दिक्कत न हो।



