Connect with us

Uncategorized

डेंगू के लार्वा को पनपने से रोकने के लिए वार्डो में जाकर निगम की टीम कर रही छिड़काव ओर फॉगिंग

कोटद्वार-कोटद्वार में डेंगू पूरी तरह अपने पैर जमा चुका है।डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह फैल हो चुका है।पहले आपदा की मार झेली ओर अब डेंगू के बढ़ते प्रकोप से जनता परेशान हैं।

निगम की टीम घर घर गली कूचों में जाकर छिड़काव ओर फॉगिंग करवा रहा है।आपदा के बाद से ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग की जा रही थी।सड़को पर जमा धूल के कारण गले मे खराश ओर आँखों मे जलन की शिकायत होने लगी थी।डेंगू को रोकने के लिए निगम की टीम आयुक्त वैभव गुप्ता के नेतृत्व में वार्डो में जाकर छिड़काव करवा रही है और जनता से अपील भी कर रही है कि कहीं भी पानी जमा न होने दे साफ पानी मे ही डेंगू मच्छर का लार्वा पनपता है अपने आस पास सफाई रखें।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized