उत्तराखंड
लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज अंतर्गत मैती काटल गांव के पास एक चार वर्षीय हथनी की पहाड़ी से गिरकर मौत
कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज अंतर्गत मैती काटल गांव के पास एक चार वर्षीय हथनी की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सकों की देखरेख में पोस्टमार्टम कर दफनाया गया।

डीएफओ जीवन ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। बताया गया कि हथनी किसी झुंड के साथ थी, लेकिन अचानक पहाड़ी क्षेत्र में फिसलकर नीचे गिर पड़ी…जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार और डॉ. कुमार सुबोध रंजन की टीम को मौके पर बुलाया। कलालघाटी से पहुंचे डॉ. कुमार रंजन के मुताबिक हथनी का शव लगभग एक दिन पुराना था और उसकी मौत सीधे गिरने की वजह से आई आंतरिक चोटों के कारण हुई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
