Connect with us

उत्तराखंड

नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने डेंगू की रोकथाम के लिए तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ निगम में की बैठक,प्राइवेट भू स्वामी को चेतावनी अपने खाली प्लॉट में न भरने दे पानी अन्यथा काटा जाएग चालान

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम में डेंगू की रोकथाम के संदर्भ में नगर आयुक्त वैभव गुप्ता की अध्यक्षता में निगम कर्मचारी, तहसील प्रशासन व बेस अस्पताल के सीएमएस के साथ एक संयुक्त बैठक निगम कार्यालय में की गई।बैठक में सबसे अहम मुद्दा डेंगू की रोकथाम व शहर में गंदगी को लेकर रहा।आशा सुपरवाइजर को टीम बनाकर 3 से 4 दिनों में सर्वे करने के दिशा निर्देश भी दिए ओर सर्वे की रिर्पोट के लिए एक कंट्रोल रुम का भी गठन किया जाय।

सुनील कुमार सफाई निरीक्षक को 1 से 20 वार्ड व परमीत कुमार सफाई निरीक्षक को 21 से 40 वार्ड की साफ सफाई और शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी दी गई है और इसकी कंट्रोल रूम में रोजाना शाम 4 बजे पूरे दिन की रिपोर्ट भी देने के दिशा निर्देश भी दिए।गंदा पानी,बरसाती पानी एक जगह इकट्ठा न हो,वार्डों में फॉगिंग मशीन से छिड़काव,नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाय।नगर आयुक्त ने आशाओं को सभी वार्डों में डोर-टू-डोर सर्वे करने के आदेश दिये।जहाँ पर भी पानी एकत्रित हो इसलि सूचना तत्काल प्रभाव से सफाई निरीक्षक को दें ओर सफाई निरीक्षक भवन स्वामी का चालान काटे।चालान की रिपोर्ट मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचे जिससे प्राइवेट भू स्वामी अपने खाली प्लॉट में जलभराव की स्थिति पैदा न होने दे।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News