उत्तराखंड
झंडाचौक के निकट निगम का आर्टिफिशियल कुंड देखने आइए….निगम का कीजिए धन्यवाद….
कोटद्वार-कोटद्वार के झंडा चौक के पास कई महीनों से खुला चैंबर हादसे को न्यौता दे रहा है।यह खुला चेंबर नगर निगम की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण बन चुका है।स्थानीय दुकानदार और राहगीर बार-बार शिकायत कर चुके हैं,लेकिन लगता है निगम के कर्मचारी ओर मेयर साहब इसे “आर्टिफिशियल कुंड” समझ बैठे हैं।जिससे पर्यटक खींचे चले आये और कोई न कोई भूल वश इसमें समाहित भी हो जाये।

आपको बताते चले कुछ महीने पहले मेयर साहब पूरे दलबल के साथ मौके पर आए और स्थानीय दुकानदारों को भरोसा दिलाया था कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा।महीनों बाद भी चैंबर की समस्या जस की तस बनी हुई है।
पहले इस पर लोहे का जाल रखा रहता था लेकिन महीनों से उसको भी साइड में रखा हुआ है।
आप आइए ओर इस कुंड में समाहित होने के लिए सज रहें।लेकिन हम तब तक कुछ नहीं करेंगे…..जब तक इस कुंड में किसी की बलि ने चढ़ जाए।मेयर साहब इसी राह से होकर आते जाते हैं।जितने उत्साहित होकर कुंड का समाधान करने आये थे शायद भूल गए हैं।
वही स्थानीय दुकानदारों में इस बात को लेकर काफी रोष है।दुकानदारों का कहना है कि बार बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन नगर निगम के आयुक्त न ही जनसेवक सुन रहे हैं।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हमे उम्मीद जगी थी मेयर शैलेंद्र रावत के आने से हमारी समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
