Connect with us

Uncategorized

कोटद्वार पुलिस कांवड़ मेले में व्यस्त,चोरों की हुई मौज बहार

कोटद्वार पुलिस कांवड़ मेले के चलते लक्ष्मण झूला में व्यस्त है और कोटद्वार में चोरों की मौज बहार हो गई है…जिससे चोरियों की घटनाएं बढ़ने लगी है।कोटद्वार के कोड़िया के पास एक ऑटो चालक के ऑटो से चोरों ने बैटरी ₹300 वह अन्य कुछ सामान चुरा लिया।चालक ने आशंका जताई है कि चोरों के पास चाकू भी रहा होगा जो शायद जल्दबाजी में ले जाना भूल गए ओर ऑटो में ही रखा छोड़ गए।

ऑटो चालक ने मोहल्ले के ही कुछ युवाओं पर आशंका जताई है और उसने बताया कि पहले भी वह युवक जेल जा चुके हैं उसका कहना है कि मेरे द्वारा पुलिस को 10 बजे सूचना दे दी गई है लेकिन पुलिस ने 2:00 बजे के बाद आने को कहा है।इससे पहले भी उसी मोहल्ले से ट्रैक्टर चोरी हो चुका है।

More in Uncategorized

Trending News