कोटद्वार
निगम की मनमानी से परेशान व्यापारियों ने दी बाजार बंद की चेतावनी
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम के व्यापारियों ने व्यावसायिक कर के विरोध में कोटद्वार नगर निगम के आयुक्त का कई बार घेराव ओर बाजार को बंद रखा गया. जिसमें व्यापारियों ने व्यवसायिक कर वापस लेने की मांग की.
जिसमे नगर आयुक्त ने व्यपारियो के साथ बैठक की.ओर बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली नगर निगम की बोर्ड बैठक तक कोई टैक्स नही लिया जाएगा. लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद फिर से निगम ने व्यापरियों की आरसी काटनी शुरू कर दी है.व्यापारी इसको बिल्कुल बर्दाश्त नही करेंगे अगर ऐसा ही चलता रहा तो व्यापारी फिर से बाजार बंद करने के लिए बाध्य होगा.
वही व्यपारियो ने कहा कि नगर निगम द्वारा बार बार व्यपारियो का शोषण किया जा रहा है.अगर नगर आयुक्त ने व्यपारियो की कटी हुई आरसी वापस नही ली तो बाजार को पुनः बंद रखा जाएगा.जिसकी जिमेदारी नगर आयुक्त की होगी.