Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार से बड़ी खबर: बदहाल यातायात व्यवस्था पर SP सर्वेश पंवार की सख्ती, यातायात निरीक्षक सस्पेंड !

Ad

कोटद्वार: पौड़ी जिले के नए पुलिस कप्तान सर्वेश पंवार ने कोटद्वार की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यातायात निरीक्षक संदीप तोमर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उनकी यह कड़ी कार्रवाई पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले SP सर्वेश पंवार ने कोटद्वार शहर का अचानक निरीक्षण किया था। शहर के मुख्य बाजारों और चौराहों पर उन्हें भारी अव्यवस्था, जाम की स्थिति और ट्रैफिक नियंत्रण में लापरवाही साफ दिखाई दी। यातायात व्यवस्था को बेहद खराब पाकर उन्होंने कार्रवाई करते हुए यातायात निरीक्षक को निलंबित कर दिया।

SP पंवार का कहना है कि शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था उनकी प्राथमिकता है, और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके इस कदम से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है।

More in उत्तराखंड

Trending News