उत्तराखंड
कोटद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4.5 लाख की स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर गिरफ्तार
कोटद्वार: कोटद्वार पुलिस और सीआईयू टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त अभियान के तहत पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर को 4.5 लाख कीमत की 15.40 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित जोशी निवासी कोटद्वार के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही NDPS Act के तहत दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” को गति देने के उद्देश्य से की गई। इस अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर निगरानी और सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में 11 नवंबर 2025 को कोटद्वार पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान शंकर डेयरी, बीईएल रोड के पास एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से 15.40 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खुद स्मैक का आदी है और इस बार वह बरेली (उत्तर प्रदेश) से स्मैक लाकर कोटद्वार क्षेत्र में छात्रों और फैक्ट्री कर्मियों को बेचने की फिराक में था ताकि आर्थिक लाभ कमा सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
