उत्तराखंड
कोटद्वार निगम को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने दी 1500 एलईडी स्ट्रीट लाइट,मंच से ही विधानसभा अध्यक्ष ने बांट दी लाईट्स

कोटद्वार-कोटद्वार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की ओर से एक बड़ी सौगात मिली है। कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी यानी सीएसआर फंड के तहत कोटद्वार नगर को 1500 एलईडी स्ट्रीट लाइटें दी हैं, साथ ही जल्द ही कोटद्वार के बेस अस्पताल में २ करोड़ की लागत से मैमोग्राफी लैब बनाई जाएगी….

नगर निगम के ऑडिटोरियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम में नगर निगम कोटद्वार के मेयर श्री शैलेन्द्र सिंह रावत, बीईएल के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।वही विधानसभा अध्यक्ष ने आये दिन लाइटों की समस्या को देखते हुए मंच से ही लाइटों का बंटवारा कर दिया।ताकि भविष्य में कुछ लोग अपने चहेतों को न बांट सकें।विधानसभा अध्यक्ष की इस पहल की हो सराहना हो रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बीईएल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल कोटद्वार को स्मार्ट और सुरक्षित शहर की दिशा में एक बड़ा कदम है।




