Uncategorized
शिशुओं ने सीखे तैराकी के गुर,गर्मी से राहत पाने के लिए बच्चों ने पानी मे जमकर की अठखेलियाँ
कोटद्वार-विद्या भारती से संबंधित हेमन दास सरस्वती शिशु मंदिर जानकी नगर कोटद्वार में शिक्षिका सुनीता पंत, शिक्षिका अंजू चमोला, शिक्षिका श्रेया चौधरी, शिक्षिका अंजलि कंडवाल की अगुवाई में शैक्षिक क्रियाविधि के अंतर्गत विद्यालय के नन्हे मुन्ने शिशुओं ने तैराकी के गुरु सीखे।बच्चों को तरण ताल के बारे में जानकारी दी गई ओर स्विमिंग करवाई गई।
शिशुओं ने स्विमिंग करते हुए गजब का उत्साह दिखाया और आनंदपूर्वक उन्होंने स्विमिंग की। शिक्षिकाओं द्वारा शिशुओं को जल की उपयोगिता के बारे में भी समझाया गया तथा जल से होने वाले लाभ बताए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल ने बताया कि समय-समय पर शिशुओं को शैक्षिक क्रिया के अंतर्गत इसी प्रकार की क्रिया गतिविधियां करायी जायेंगी। इस अवसर पर प्रयागदत चमोली ,अंचल कुमार अग्रवाल , योगेश नेगी, मनोज जोशी, कीर्ति द्विवेदी, पूजा चतुर्वेदी, हेमा पांडे उपस्थित थे