Uncategorized
कोटद्वार के लकड़ीपड़ाव में जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे,एक को किया गिरफ्तार-देंखे वीडियो
कोटद्वार-शहर के लकड़ीपड़ाव इलाके में रविवार दोपहर जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया… विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। झगड़े में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि विवाद जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हुआ। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे की जमीन पर कब्जा कर लिया था।जब कब्जा हटाने के लिए मूल जमीन मालिक मौके पर पहुंचे तो विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात को काबू में लिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।एक को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।



