उत्तराखंड
हैप्पी होम स्कूल में वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित, बच्चों ने खेलों में दिखाया दमखम
कोटद्वार: हैप्पी होम स्कूल कोटद्वार में वार्षिक एथलेटिक मीट 2025–26 का आयोजन धूमधाम से हुआ। खेल के मैदान में बच्चों का उत्साह और ऊर्जा देखते ही बन रही थी। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, शारीरिक मजबूती और टीम वर्क को बढ़ावा देना बताया गया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर की गई। इसके बाद चारों हाउस वेलर, हार्मनी, विक्ट्री और होप ने मार्चपास्ट में अनुशासन और एकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। छात्रों की सटीक कदमताल और जोशपूर्ण नारों ने पूरे मैदान में ऊर्जा भर दी।
दिनभर दौड़, ऊँची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, रिले रेस और बाधा दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का आकर्षण अभिभावकों के लिए आयोजित प्रतियोगिताएं भी रहीं। माताओं की 50 मीटर दौड़ और पिताओं की गोला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्होंने सभी का ध्यान खींचा। विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिससे उत्साह और भी बढ़ गया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद वेलर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हार्मनी हाउस द्वितीय….जबकि विक्ट्री और होप हाउस क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। व्यक्तिगत श्रेणी में बालिका वर्ग की सिया रावत और बालक वर्ग के आशुतोष सिंह को लेट कुंवर राज सिंह मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में निर्देशिका ने कहा कि खेल न केवल बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं….बल्कि अनुशासन, एकाग्रता और टीम भावना जैसी जीवन मूल्यों को भी सिखाते हैं। उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -

