Connect with us

Uncategorized

कोटद्वार में होने वाली अग्निवीर भर्ती को लेकर तहसील में हुई बैठक


कोटद्वार-26 नवंबर से कोटद्वार में होने जा रही अग्नि वीर भर्ती रैली को लेकर प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयार यहां शुरू कर दी है प्रशासन की ओर से नगर निगम पीडी जल संस्थान समेत तमाम विभागों के साथ बैठक कर अग्नि वीर भर्ती को सफल बनाने को लेकर बैठक की गई दरअसल अग्नि वीर भर्ती सितंबर महीने में आयोजित की जानी थी

लेकिन कोटद्वार में आई आपदा के चलते भर्ती रैली को सितंबर महीने से पोस्टपोन कर नवंबर महीने में कर दिया गया है वहीं मामले में एसडीएम कोटद्वार सोहन सैनी ने बताया की अग्नि वीर भर्ती को लेकर तैयारी की जा रही हैं और 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक भर्ती रैली का आयोजन कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप में किया जाएगा।


More in Uncategorized

Trending News