Uncategorized
हल्द्वानी में हुई घटना के बाद कोटद्वार में भी पुलिस बल तैनात,एलआईयू की रिपोर्ट क्यों हो जाती हैं फेल
कोटद्वार-उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई घटना के बाद से पूरे उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया हुआ है।हल्द्वानी की घटना को मद्दे नजर रखते हुए कोटद्वार के संवेदनशील क्षेत्रों में भी पुलिस बल तैनात किया हुआ है…वह शहर के अन्य स्थान लाल बत्ती,झंडा चौक, कौड़िया,कलाल घाटी,स्नेह,सिद्धबली मंदिर व दुगड्डा में भी जगह जगह पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं
वहीं पुलिस की गाड़ियां लगातार गश्त भी कर रही है।जिस तरह पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है वहीं कहीं ना कहीं एलआईयू की लापरवाही अक्सर देखने को मिलती है।जिस तरह से अक्सर पथराव व पेट्रोल बम जैसी घटनाएं होती हैं ऐसे में खुफिया विभाग की भूमिका संदिग्ध नजर आती है।खुफिया विभाग का काम जनता के बीच रहकर खुफिया जानकारियां एकत्रित करना होता है…जिसके आधार पर प्रशासन अपनी रणनीति तैयार करता है लेकिन खुफिया विभाग हमेशा बौना नजर आता है।