उत्तराखंड
लाल किले के पास हुए धमाके के बाद कोटद्वार पुलिस भी हुई अलर्ट, कोड़िया पर की जा रही चैकिंग
कोटद्वार-देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास जोरदार धमाका होने के बाद मची अफरातफरी के बाद उत्तराखंड पुलिस ने अपने सभी बॉर्डर एरिया पर चेकिंग तेज कर दी है।

कोटद्वार और हरिद्वार में भी बाहर से आने वाली सभी गाड़ियों को गहनता से चेक किया जा रहा है। वही हरिद्वार बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस ने चेकिंग तेज कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से ये कदम उठाते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर दिखी। दिल्ली में हुए इस धमाके में करीब 10 लोगों की मौत की खबर मिली है और कई लोगों के घायल होने की खबर है। कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार ने बताया कि कौड़ियां चेकपोस्ट पर भी सभी प्रकार के वाहनों की चैंकिंग की जा रही है। राज्य में सभी जगह पुलिस अलर्ट मोड पर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
