उत्तराखंड
महिला पर हमले के बाद ढांडरी में चिन्हित गुलदार ढेर
पौड़ी गढ़वाल: नागदेव क्षेत्र के ग्राम ढांडरी में लंबे समय से चिंता का कारण बने गुलदार को जिला प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में ढेर कर दिया गया। यह कार्रवाई उस हमले के बाद की गई जिसमें 21 नवंबर 2025 को ग्राम ढांडरी निवासी भगवान देवी पर गुलदार ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए 5 पिंजरे, 15 ट्रैप कैमरे और 4 लाइव सोलर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। पगचिह्नों और ट्रैंक्युलाइजेशन तकनीक की मदद से लगातार निगरानी की गई। सभी वैकल्पिक प्रयास विफल रहने के बाद, 8 जनवरी 2026 की रात लगभग 10:15 बजे चिन्हित गुलदार को नियंत्रित ढंग से शूट किया गया। पशु चिकित्सकों ने मृत गुलदार का पोस्टमॉर्टम किया; यह नर गुलदार लगभग 10 वर्ष का था।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। गुलदार के हमले के बाद वन विभाग और प्रशासन ने सभी वैकल्पिक उपाय अपनाए, लेकिन भविष्य में जनहानि रोकने के लिए यह अंतिम विकल्प अपनाया गया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन या वन विभाग को दें।
इस कार्रवाई के साथ ही प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी और त्वरित सूचना तंत्र को और मजबूत करने का भरोसा दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
