Connect with us

उत्तराखंड

आखिर किसके कारण पड़ी निगम के 85 पर्यावरण मित्रों के पेट पर लात…किसने छीना उनके मुँह से निवाला

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम में सफाई व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी की कार्यवाही का पत्र बीते दो दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है।निगम के नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक सुनील कुमार को इस संबंध में जवाब मांगा जिस पर सुनील कुमार ने पर्यावरण मित्रों का कार्य संतोष जनक नहीं होना बताया।

सुनील कुमार की दी हुई आख्या पर नगर आयुक्त ने एक साथ 85 पर्यावरण मित्रों पर कार्यवाही करते हुए उनको नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।पहली बार एक साथ इतने लोगों पर कार्यवाही हुई है ।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हवलदारों पर भी कार्यवाही की जा सकती है।उनको हवलदार से पर्यावरण मित्र बनाया जा सकता है।85 पर्यावरण मित्रों की नौकरी खाने वाला आखिर कौन…..

More in उत्तराखंड

Trending News