Connect with us

उत्तराखंड

10 साल बाद ABVP ने की कोटद्वार के महाविद्यालय के चुनावों में जोरदार वापसी

Ad


कोटद्वार-कोटद्वार से बड़ी खबर आ रही है… यहां पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में इस बार 10 साल बाद ABVP ने जोरदार वापसी की है। ABVP ने अध्यक्ष पद समेत विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष और सह सचिव समेत कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है… वहीं NSUI को सिर्फ सचिव पद से संतोष करना पड़ा।


लम्बे समय से NSUI का दबदबा रहने के बाद इस बार ABVP ने पांच पदों पर जीत हासिल की। अध्यक्ष पद पर विकास कुमार, उपाध्यक्ष पद पर आयुष चमोली, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमित काला और सह सचिव पद भूमिका जोशी के खाते में गए… जबकि सचिव पद पर NSUI के अनुराग कंडवाल का कब्ज़ा जमाया।


जीत के बाद ABVP ने कॉलेज से लेकर शहर में जश्न मनाते हुए विजय जुलूस निकाला….

More in उत्तराखंड

Trending News